प्रमुख कार्य
- निवेश के मोर्चे पर, विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के ऐसे सभी प्रस्ताव जो स्वत: मार्ग पर नहीं है उन पर कार्रवाई की जाती है तथा उन्हें एफआईपीबी को प्रस्तुत किया जाता हैं।
- विदेशों में निवेश की सुविधा के लिए, द्विपक्षीय निवेश संरक्षण एवं संवर्धन करारों पर हस्ताक्षर करने हेतु वार्ताएं की जाती हैं। यह प्रवासी भारतीय निवेशों के लिए एक सदभावपूर्ण माहौल उपलब्ध कराता है तथा लाभों की गृह वापसी को सुकर बनाता है।
- विदेशी निवेश इकाई भी अन्य मंत्रालयों के संबंध में क्षेत्रीय नीति के मुद्दों की भी जांच करती है।
- आयात/निर्यात, स्वर्ण/चांदी से संबंधित मुद्रा विनिमय नीति।
अनुभाग-वार कार्य आवंटन
निवेश : विभिन्न अनुभागों में व्यापक वर्गीकरण निम्नाननुसार है :
- एफआईपीबी-सुविधा काउंटर
- एफआईपीबी-I
- एफआईपीबी-II
- एफआईयू (विदेशी निवेश इकाई)
- अंतर्राष्ट्रीय निवेश करार अनुभाग
- विदेशी और व्यापार अनुभाग
- घरेलू निवेश अनुभाग
प्रभाग प्रमुख का नाम और संपर्क हेतु पता
श्री सुनील बर्थवाल
संयुक्त सचिव (मुद्रा और निवेश),
आर्थिक कार्य विभाग
कमरा नं 166-डी, नॉर्थ ब्लॉक,
नई दिल्ली - 110001
दूरभाष: 2309 2420
इंटरकॉम: 5043
ई मेल: s[dot]barthwal[at]nic[dot]in, jsinv_dea[at]nic[dot]in
एफआईपीबी
एफआईपीबी इकाई विदेशी निवेश से संबंधित आवेदनों/प्रस्तावों को प्राप्त करती है और उन पर कार्रवाई करती है और एफआईपीबी के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत करती है। तत्पश्चात, यह बोर्ड की अनुशंसा को वित्त मंत्री तथा सीसीईए, जैसा भी मामला हो, के निर्णयार्थ प्रस्तुत करती है। यह इकाई आवेदक के प्रस्तावों पर सरकार के निर्णयों के बारे में सूचित करने तथा अनुमोदनोंपरांत संशोधन से संबंधित कार्यकलाप जारी रखने, उद्यमी तथा निवेशकों को सलाह तथा मार्गदर्शन प्रदान करने और निवेश संवर्धन तथा सुविधा हेतु भी उत्तरदायी है। एफआईपीबी इकाई ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने हेतु एफआईपीबी इंटरनेट पोर्टल भी बनाए रखती है। यह एफआईपीबी द्वारा लिए जाने वाले महत्वपूर्ण निर्णयों और मुद्दों पर विशेष जोर देते हुए वार्षिक समीक्षा भी प्रकाशित करती है। एफआईपीबी इकाई को तीन भागों, अर्थात (1) सुविधा काउंटर, एफआईपीबी-I और एफआईपीबी-II में श्रेणीबद्ध किया गया है। उनमें से प्रत्येक को आबंटित कार्य निम्नानुसार है :-
एफआईपीबी सुविधा काउंटर
- एफडीआई से संबंधित सभी नए प्रस्तावों की प्राप्ति और संशोधन तथा उनका पंजीकरण।
- पंजीकृत नए एफडीआई प्रस्तावों को एफआईपीबी के सभी स्थायी सदस्यों और प्रशासनिक मंत्रालयों की टिप्पणियां आमंत्रित करने हेतु उन्हें परिचालित करना। प्रशासनिक मंत्रालयों की पहचान भारतीय कंपनी के कार्यकलापों के आधार पर की जाती है।
- एफआईपीबी इकाइयों को ऐसे सभी प्रस्तावों का स्थानांतरण।
- सभी निवेशकों के आवेदनों से संबंधित प्रश्नों को देखना।
- डाक से प्राप्त प्रस्तावों की जांच करना और आवेदक से अतिरिक्त सूचना/आवश्यक सूचना मंगाना।
अनुभाग अधिकारी | अवर सचिव | उप-सचिव |
---|---|---|
श्री आशीष शर्मा, अवर सचिव (एफआईपीबी) आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय कमरा नं. 55, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली - 110001 फोन: + 91-11-23092639 (कार्यालय); इंटरकॉम : 5090 ईमेल: ashish[dot]sharma70[at] nic[dot]in | श्री गौरव समलदान, दूरभाष : 23092247 इंटरकॉम : 5038 कमरा संख्या: 68-ए, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली-110001 ईमेल: masaldan[dot]gaurav[at]nic[dot]in |
एफआईपीबी-1
कार्य :
- नीति से संबंधित मामलों पर स्पष्टीकरण सहित एफडीआई नीति
- नए आवेदनों / प्रस्तावों की जांच और एफआईपीबी के लिए उनके संबंध में सारांश तैयार करना
- एफआईपीबी की बैठकों के लिए कार्यसूची तैयार करना
- वेबसाइट पर कार्यसूची की पोस्टिंग
- एफआईपीबी बैठकों के कार्यवृत्त की तैयार करना
- अनुमोदित कार्यवृत्त प्राप्त होने पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करना
- अनुमोदित कार्यवृत्त की प्राप्ति पर, वेबसाइट पर प्रेस विज्ञप्ति की पोस्टिंग
- एफआईपीबी का कार्यवृत्त परिचालित करना
- एफआईपीबी की सिफारिशों के आधार पर सीसीईए की मंजूरी प्राप्त करने के लिए सीसीईए नोट तैयार करना, जहां आवश्यक हो
- एफआईपीबी द्वारा आस्थगित मामलों पर अनुवर्ती कार्रवाई करना
- एफडीआई पर मंत्रियों के समूह को सेवा देना तथा एफडीआई नीति के संबंध में मंत्रिमंडल/मत्रियों के समूह संबंधी नोट तैयार करना/परिचालित करना
- सभी आवधिक रिपोर्टें प्रस्तुत करना
- नए प्रस्तावों के संबंध में निवेशकों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों/माननीय मंत्री जी की बातचीत के लिए सारांश तैयार करना
- संसदीय प्रश्न
- एफआईपीबी के अनुमोदित कार्यवृत्त के अनुसार, नए प्रस्तावों के संबंध में, अनुमोदन/अस्वीकृति का मुद्दा
- संसदीय प्रश्नों के उत्तर तैयार करने के लिए संबंधित मंत्रालयों/विभाग को संगत/विशिष्ट मामले से संबंधित सूचना प्रदान करने को सुकर बनाना।
श्री गौरव मसलदान
दूरभाष : 23092247
इंटरकॉम : 5038
कमरा सं. : 68-ए,
नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली,
ईमेल: masaldan[dot]gaurav[at] nic[dot]in
अनुभाग अधिकारी | उप निदेशक | निदेशक/ओएसडी |
---|---|---|
श्री दिनेश चंगरानी, दूरभाष : 23095104 इंटरकॉम : 5104 कमरा सं. : 251-सी, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली, ईमेल: ashish[dot]sharma70[at] nic[dot]in | श्री टी. नरसिम्हा, दूरभाष : 23099548 इंटरकॉम : 5752, कमरा सं. : 221, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली, ईमेल: narasimhan[dot]t[at] nic[dot]in |
एफआईपीबी-II
कार्य :
- एफआईपीबी के मंजूर कार्यवृत्त के अनुसार संशोधन प्रस्तावों के संबंध में अनुमोदन / अस्वीकृति का मुद्दा
- संशोधन प्रस्तावों का परिचालन
- मामलों की जांच और परीक्षा
- संशोधन प्रस्तावों पर एफआईपीबी के विचार के लिए संक्षिप्त विवरणों/नोटों को तैयार करना
- प्रलेखन के लिए कंपनियों के साथ सहभागिता
- संशोधन प्रस्तावों के संबंध में निवेशकों के साथ माननीय मंत्री/ वरिष्ठ अधिकारियों की बातचीत के लिए सार/संक्षिप्त विवरण तैयार करना
- जहां आवश्यक हो, वहां एफआईपीबी की सिफारिशों के आधार पर सीसीईए की मंजूरी की मांग के लिए सीसीईए नोट की तैयारी करना
- संसदीय प्रश्न
- संबंधित मंत्रालयों/विभागों के लिए प्रासंगिक/मामले में विशेष जानकारी के प्रसार की सुविधा प्रदान करना ताकि संसद प्रश्नों के उत्तरों की तैयारी की जा सके।
अनुभाग अधिकारी | उप-निदेशक | निदेशक |
---|---|---|
श्री व्योमेश पंत दूरभाष: 23095105, इंटरकॉम: 5105 कमरा नम्बर 251-सी, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली -110001. ईमेल: vyomesh[dot]pant[at] nic[dot]in | श्री आशीष शर्मा, अवर सचिव (एफआईपीबी) कमरा नं. 55, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली - 110001 फोन: + 91-11-23092639 इंटरकॉम: 5090 ईमेल: ashish[dot]sharma70[at] nic[dot]in | श्री गौरव मसलदान दूरभाष: 23092247, इंटरकॉम: 5038 कमरा नम्बर 68-ए, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली -110001. ईमेल: masaldan[dot]gaurav[at] nic[dot]in |
विदेशी निवेश इकाई (एफआईयू)
प्रकार्य
- एफडीआई नीति संबंधी स्पष्टीकरणों और संबंधित मामलों सहित एफडीआई नीति
- दिशानिर्देशों सहित नीतिगत दृष्टि से एफआईपीबी प्रस्तावों की टिप्पणियां
- निवेश आयोग की अनुशंसाओं पर अनुवर्ती कार्रवाई
- एनबीएफसी सेक्टर में विदेशी निवेश
- राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद्
- इसके पास मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रभारी भी (नीतिगत मामलों के संबंध में) हैं -
- आयात/निर्यात से संबंधित मुद्रा विनिमय नीति
- प्रवासी भारतीय मामले मंत्रालय,
- सार्वजनिक उद्यम विभाग
- अनुभाग द्वारा रखी गई गार्ड फाइलों की सूची निम्नवत है :
- (i) संसदीय प्रश्न (राज्य सभा तथा लोक सभा) और
- (ii) एफआईपीबी प्रस्ताव
- एफआईयू अनुभाग किसी भी कानून/अधिनियम को प्रशासित नहीं करता है।
अनुभाग अधिकारी | अवर सचिव | निदेशक/ओएसडी |
---|---|---|
श्री इन्द्रजीत कौर भाटिया, दूरभाष: 23095109, इंटरकॉम: 5109 कमरा नम्बर 64, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली -110001. ईमेल: inderjit[dot]bhatia62[at] nic[dot]in | श्री आशीष शर्मा, अवर सचिव (एफआईपीबी) कमरा नं. 55, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली - 110001 फोन: + 91-11-23092639 इंटरकॉम: 5090 ईमेल: ashish[dot]sharma70[at] nic[dot]in | श्री हर्ष कुमार गौतम दूरभाष: 23094172, इंटरकॉम: 5037 कमरा नम्बर 50, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली - 110001 ईमेल: harsh[dot]gautam[at] nic[dot]in |
अंतर्राष्ट्रीय निवेश करार अनुभाग
प्रकार्य
अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय निवेश संवर्धन और संरक्षण करार (बीआईपीए) पर बातचीत और निष्कर्ष
विदेशी देशों में विभिन्न उद्योगों की स्थापना में सहायता के संबंध में नोडल जिम्मेदारी.
विदेश में संयुक्त उद्यमों एवं निकायों की स्थापना – विदेश में निवेश संबंधी विशेष समिति की बैठक में विचार किए गए व्यक्तिगत मामलों संबंधी नीति और उसका सार
उन देशों की सूची जिनके साथ द्विपक्षीय निवेश संवर्धन और संरक्षण समझौते (बीआईपीए) पर हस्ताक्षर किए गए हैं (2013 दिसम्बर की स्थिति के अनुसार)
बीआईपीए / बिट्स के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत निवेशक विवाद से संबंधित नोटिस निम्नलिखित को दिया जा सकता है :
नाम तथा संपर्क पता
सचिव
आर्थिक कार्य विभाग,
वित्त मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक
नई दिल्ली -110001
अनुभाग अधिकारी | सहायक-निदेशक/अवर सचिव | निदेशक |
---|---|---|
श्री सतीन्द्रजीत कौर, दूरभाष: 23095195 इंटरकॉम: 5195 कमरा नम्बर 64, नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली -110001. ईमेल: satinder[dot]bhatia62[at] nic[dot]in | श्री चंचल चंद सरकार, निदेशक (आईआईए) दूरभाष: +91-11-23092908(कार्यालय), इंटरकॉम: 5194 कमरा नम्बर 33 नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली - 110001 ईमेल: cc[dot]sarkar[at] nic[dot]in |
विदेशी व्यापार अनुभाग
कार्य :
सोने/चांदी के आयात/निर्यात के संबंध में विदेशी मुद्रा संबंधी तथ्य। स्वर्ण मुद्रीकरण योजना (जीएमएस) और भारतीय स्वर्ण सिक्का (आईजीएस) से संबंधित नीतिगत मामले।
विभिन्न देशों और क्षेत्रीय ब्लॉकों के साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तत्वावधान में वार्तातय क्षेत्रीय व्यापार करारों, व्यापक आर्थिक सहयोग करारों (सीईसीए) आदि के संबंध में जानकारी प्रदान करना।
आस्थगित भुगतान संबंधी शर्तों पर परियोज निर्यात, बार्डर 5 व्यापार, परियोजना निर्यात संबंधी दिशानिर्देशों आदि से संबंधित मामलों में वित्तीय दृष्टि से वाणिज्य विभाग को सलाह देना। सेज/ईपीजैड से संबंधित मामालों में वित्तीय दृष्टि के मद्देनजर वाणिज्य विभाग को सलाह देना
वाणिज्य मंत्रालय का क्षेत्रीय प्रभार
आयात और निर्यात नीति, विशेष रूप से इसके विदेशी मुद्रा विनिमय से संबंधित पहलू, प्रतिकारोबार से संबंधित मामले, एग्जिम नीति के इसके उपबंधों के अनुसार अधिसूचना/पब्लिक नोटिस को जारी करने सहित डीम्ड निर्यातों से संबंधित मामले
विश्व व्यापार संगठन में गैट के तहत वित्तीय सेवाओं से संबंधित जानकारी और
एशिया (सार्क को छोड़कर) और अफ्रीका के देशों के साथ करार और संयुक्त आयोग की बैठकों के लिए वित्तीय क्षेत्रों में सहयोग पर निविष्टियां प्रदान करना
व्यापार और आर्थिक संबंध समिति की बैठकों से संबंधित मामले (टीईआरसी)
विदेशी प्रत्यक्ष निवेश से संबंधित नीतिगत मुद्दे।
अनुभाग अधिकारी | अवर सचिव | निदेशक |
---|---|---|
श्री सी. के. सुन्दरेशवर्ण, दूरभाष: 23095156 इंटरकॉम: 5156 कमरा नम्बर 275-ए, नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली -110001. ईमेल: ck[dot]sundareswaran [at] nic[dot]in | श्री राजकुमार दूरभाष: 23095238 इंटरकॉम: 5238 कमरा नम्बर 268-सी, नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली -110001. ईमेल: raj[dot]kumar84[at] nic[dot]in | श्री अखिलेश कुमार मिश्र, दूरभाष: 23093558 इंटरकॉम: 5236 कमरा नम्बर 32-ए, नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली -110001. ईमेल: akhileshk[dot]mishra[at] nic[dot]in |
घरेलू निवेश प्रभार
कार्य
औद्योगिकीकरण, विनिर्माण क्षेत्र और नवोन्मेष सहित निवेश (विदेशी निवेश को छोड़कर) से संबंधित सभी नीतिगत मुद्दे खान मंत्रालय, इस्पात मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, भारी उद्योग मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, रसायन और पेट्रो-रसायन विभाग, उर्वरक विभाग और भेषज विभाग से संबंधित सभी नीति प्रस्तावों की जांच करना एकीकृत टाउनशिप, औद्योगिक पार्क और विनिर्माण समूहों से संबंधित नीतिगत मामले विनिर्माण क्षेत्र और एमएसएमई से संबंधित वित्तपोषण और विनियामकीय मामले राष्ट्रीय विनिर्माण नीति और राष्ट्रीय निवेश विनिर्माण जोन राष्ट्रीय विनिर्माण प्रतिस्पर्धात्मकता परिषद (एनएमसीसी) राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना निधि (एनआईआईएफ) से संबंधित कार्य
अनुभाग अधिकारी | अवर सचिव | निदेशक |
---|---|---|
श्रीमती सुशीला एक्का, दूरभाष: 23094048 इंटरकॉम: 4048 कमरा नम्बर 64, नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली -110001. ईमेल:ekka[dot]sushila[at] nic[dot]in | श्री उज्ज्वल कुमार, दूरभाष: 23094427 इंटरकॉम: 5744 कमरा नम्बर 276, नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली -110001. ईमेल: ujjwal[dot]k[at] nic[dot]in |
भारत का मॉडल द्विपक्षीय निवेश संधि पाठ ( ) भारत मॉडल द्विपक्षीय निवेश संधि पाठ अनुबंध भारत सावरेन स्वर्ण स्वर्ण स्कीम का प्रवर्तन ( )
भारत स्वर्ण मुद्रीकरण योजना का प्रवर्तन ( ) भारत राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना निधि (''एनआईआईएफ'') का सृजन ( ) भारत निवेश शिखर सम्मेलन 4-5 फरवरी, 2016 का सारांश/अनुबंध ( )एनआईआईएफ-परियोजना सूचना रिपोर्ट