प्रभाग के बारे में
- पूंजी बाज़ार (सीएम) प्राथमिक बाजार, द्वितीयक बाजार और वैदेशिक बाजारों से संबंधित सभी मामलों पर कार्रवाई करता है
- सेबी, सैट और सूटी की स्थापना से संबंधित मामले
- निजाम ट्रस्ट
- यूटीआई से संबंधित मामले
- वित्तीय स्थिरता बोर्ड
- वित्तीय क्षेत्र मूल्यांकन कार्यक्रम (एफएसएपी)
- वित्तीय विश्लेषकों और अर्थशास्त्रियों के साथ सहभागिता
- एनआईपीएफपी-डीईए अनुसंधान कार्यक्रम
- वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी)
- फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ)
- भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग
- सेक्टर प्रभार
- वित्त मंत्रालय (सभी विभाग)
- कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय
- विधि एवं न्याय मंत्रालय (सभी विभाग)
- संसदीय कार्य मंत्रालय
- आंतरिक प्रभार - बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड
- पूंजी बाजार प्रभाग में अधिकारियों के नाम और पदनामडाउनलोड (201 KB)
- कमोडिटी एक्सचेंजों के लिए आम समाशोधन पर एक कार्यकारी समूह (विंग) की स्थापनाडाउनलोड (110 KB)
प्रभाग प्रमुख का नाम और पता
श्री अजय त्यागी
महानिदेशक एवं अपर सचिव
आर्थिक कार्य विभाग,
कमरा नं 141 डी, नॉर्थ ब्लॉक,
नई दिल्ली.
टेली : 2309 4413
फैक्स नंबर - 2309 3504
ईमेल: kpkrishnan[at]nic[dot]in
प्राथमिक बाजार अनुभाग
- प्राथमिक बाजार
- संबंधित बिचौलिये और प्रतिभागी
- सेबी बोर्ड की बैठक )मुख्य जिम्मेदारी)
- सेबी अधिनियम
- संबंधित नियम और विनियम
- कॉर्पोरेट बॉण्ड/ ऋण बाजार विकास
- राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान
- सामूहिक निवेश योजनाएं
- प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल
- वित्तीय साक्षरता
- एफएलआरसी (सभी नीतियाँ और तकनीकी मामले)
- घरेलू क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां
- प्राथमिक बाज़ार अनुभाग के बजट से संबंधित मामले
- सेक्टर प्रभार- कॉर्पोरेट – कार्य मंत्रालय
विनियामक स्थापना अनुभाग
- सेबी स्थापना
- सैट स्थापना
- संबंधित नियम और विनियम
- वित्तीय विनियामक संरचना
- विनिवेश, व्यय, राजस्व, वित्तीय सेवा विभाग का क्षेत्रीय प्रभार
पूंजी बाजार (समन्वय) अनुभाग
- पूंजी बाजार प्रभाग के भीतर आंतरिक समन्वय
- रिपोर्ट और रिटर्न
- इंटर्नशिप कार्यक्रम
- बजट से संबंधित मामलों का समन्वय
द्वितीयक बाजार अनुभाग
- द्वितीयक बाज़ार और संबंधित मध्यस्थों और प्रतिभागियों (स्टॉक एक्सचेंजों, समाशोधन निगमों, डिपॉजिटरी और उनके प्रतिभागियों, व्यापार सदस्यों, निवेश सलाहकार आदि,) के नीतिगत मुद्दे। बोर्ड की बैठक (दूसरी जिम्मेदारी)
- प्रतिभूति संविदा (विनियमन) अधिनियम, 1956 और संबंधित नियम तथा विनियम
- निक्षेपागार अधिनियम, 1996
- संबंधित नियम और विनियम
- प्रतिभूति बाजार में कर और मुद्रांक शुल्क
- प्रतिभूति बाजार से संबंधित डाटाबेस
- शेयर बाजार की गतिविधियों की निगरानी
- राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना
- स्व नियामक संगठन
- एसएमई एक्सचेंज
- निवेश सलाहकार नियमन
- संबंधित बिचौलिये और भागीदारी
- एसएम अनुभाग के बजट से संबंधित मामला
- अग्रिम संविदा और वायदा बाजार आयोग से संबंधित मामले
- वायदा बाजार का नियंत्रण::वायदा सविदा (विनियम) अधिनियम,1952(1952 का 74)
अंतर्राष्ट्रीय सहयोग (आईसी) अनुभाग
- अंतर्राष्ट्रीय सहयोग
- भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग
- वित्तीय स्थिरता बोर्ड
- वित्तीय क्षेत्र मूल्यांकन कार्यक्रम )एफएसएपी)
- वित्तीय विश्लेषकों और अर्थशास्त्रियों के साथ सहभागिता
- वित्तीय बाजार
- एनआईपीएफपी -डीईए अनुसंधान कार्यक्रम
यूटीआई और जेपीसी
- यूटीआई निरसन अधिनियम, 2002
- भारतीय यूनिट ट्रस्ट के निर्दिष्ट उपक्रम (सूटी)
- भारतीय न्यास अधिनियम, 1882
- शेयर बाजार घोटाले और उससे संबंधित मामलों पर संयुक्त संसदीय समिति की सिफारिश
- निवेशकों की शिकायतें
- निजाम ट्रस्ट
- आंतरिक प्रभार -- बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
वैदेशिक बाजार अनुभाग
- विदेशी पोर्टफोलियो निवेश योजना- एफआईआई और क्यूएफआई द्वारा निवेश
- एफआईआई और क्यूएफआई से संबंधित नीतिगत मुद्दे
- विदेशी निवेश पर कार्य समूह की रिपोर्ट
- मुंबई को एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र बनाने पर रिपोर्ट (एमआईएफसी रिपोर्ट)
- वित्तीय क्षेत्र सुधार समिति की रिपोर्ट (सीएफएसआर)
- विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 2000 और संबंधित नियम तथा विनियम
- संपर्क/शाखा कार्यालय की स्थापना
- राज्य सरकार/संघ राज्यक्षेत्र के पदाधिकारियों की विदेश यात्रा
- विधि एवं न्याय मंत्रालय, विधि कार्य विभाग, विधायी विभाग, न्याय विभाग और संसदीय कार्य
- मंत्रालय का क्षेत्रीय प्रभार
- अन्य विशिष्ट कार्य जो समय समय पर सौंपे जा सकते हैं
- वैदेशिक बाजार अनुभाग के बजट से संबंधित मामले
विदेशी वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) अनुभाग
- ईसीबी/ एफसीसीबी / एफसीईबी
- एडीआर/ जीडीआर
- एफआईआई
एफएसएलआरसी सेल
- एफएसएलआरसी से संबंधित प्रशासनिक और स्थापना के सभी मामले
- सौंपा जाने वाला कोई भी अन्य विषय
एफएटीएफ
यूनिट I
जिम्मेदारियों के क्षेत्र :
- आरआरजी से संबंधित सभी मामले
- आईजीआरजी के नीतिगत मुद्दे
- अनुशंसाएँ: अनु. 4 से अनु. 25, आर 29 और भारत की कार्य योजना के कार्यान्वयन सहित एस आर IV और एसआर VIII तक
- एफएटीएफ के कार्य समूह 1 --मूल्यांकन और कार्यान्वयन से संबंधित मामले )डब्ल्यूजीईआई)
- ऊपर वर्णित सिफारिशों को लागू करने और प्रभाव के बारे में संसाधन और आँकड़े
यूनिट II
जिम्मेदारियों के क्षेत्र :
- सिफारिशें सि. 31, सि. 35 से सि. 40, एसआर -1 से एसआर III एसआर V, एसआर VIII भारत की कार्य योजना के कार्यान्वयन सहित
- गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम, 1967
- आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने से संबंधित सभी मामले
- ईएजी से संबंधित सभी मामले
- एनपीओ सेक्टर आकलन समिति से संबंधित अंतिम रूप दिए जाने, अनुवर्ती कार्रवाई और कार्यान्वयन संबंधी मुद्दों से जुड़े मामले,
- टाइपोलोजी पर एफएटीएफ के कार्य समूह से संबंधित और आतंकवादी वित्तपोषण और मनी लॉन्ड्रिंग समूह से जुड़े मामले
- एफएटीएफ टीम द्वारा साइट का दौरा
- ऊपर वर्णित सिफारिशों को लागू करने और प्रभावी बनाने के संबंध में संसाधन और आँकड़े.
- आरआरजी और आईसीआरजी से संबंधित टीएफ के तकनीकी पहलू
- आवंटित देश की प्राथमिक समीक्षा.
- टीएफ मामलों से निपटने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय.
- एफटी जोखिमों के बारे में जागरूकता फैलाना
यूनिट-III
उत्तरदायित्व के क्षेत्र :
- भारत की कार्य योजना के कार्यान्वयन सहित आर1, आर3,आर26 से आर28, आर30 से आर34 और एसआर IX सिफारिश के सभी पहलू
- मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2005, पीएमएल नियम और एनडीपीएस एक्ट की रोकथाम
- आईसीजीआर के एशिया प्रशांत क्षेत्रीय समीक्षा समूह (आरआरजी) और एपीजी मामलों से संबंधित कानूनी और कार्यान्वयन मामले.
- राष्ट्रीय एएमएल /सीएफटी जोखिम मूल्यांकन समिति से संबंधित क्रियान्वयन के मुद्दे
- नामित गैर वित्तीय व्यापार और व्यावसायिक जोखिम मूल्यांकन समिति और कैसिनो क्षेत्र जोखिम मूल्यांकन समिति से संबंधित क्रियान्वयन के मुद्दे
- ऊपर उल्लिखित सिफारिशों के कार्यान्वयन और प्रभावी बनाने के संबंध में संसाधन और आँकड़े.
- एमएल मुद्दों पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय
- आईसीआरजी और आरआरजी से संबंधित एमएल के तकनीकी पहलू
- एमएल जोखिम संबंधी जागरूकता फैलाने वाले किसी भी आवंटित देश की प्राथमिक समीक्षा
यूनिट IV
उत्तरदायित्व के क्षेत्र :
- एफएटीएफ पूर्णाधिवेशन मुद्दे.
- अंतर-मंत्रालयी समन्वय समिति और कोर कार्य दल
- एएमसी/ सीएफटी विनियामक रूपरेखा आकलन समिति से संबंधित अनुवर्ती कार्रवाई और कार्यान्वयन के मुद्दों से जुड़े मामले.
- वित्तीय समावेशन परियोजना से संबंधित मामले
एफ़एसडीसी सचिवालय
सचिवालय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में गठित वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की परिषद के अधिदेश में शामिल मुद्दों पर कार्रवाई करने में मदद और समर्थन करता है, नामत:
- वित्तीय स्थिरता
- वित्तीय क्षेत्र विकास
- अंतर-विनियामक समन्वय
- वित्तीय जानकारी
- वित्तीय समावेशन
- अर्थव्यवस्था का बृहत विवेकपूर्ण पर्यवेक्षण जिसमें बड़ी वित्तीय कंपनियों की कार्यप्रणाली का पर्यवेक्षण भी शामिल है।
- किसी सदस्य/ अध्यक्ष द्वारा भेजा गया और अध्यक्ष/परिषद द्वारा विवेकपूर्ण माना गया वित्तीय क्षेत्र की स्थिरता और विकास से संबंधित कोई अन्य मामला।
इस परिषद की एक उप-समिति है जिसके अध्यक्ष भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर हैं। एफ़एसडीसी सचिवालय भी उक्त उप समिति से संबंधित मुद्दों में सहायता करता है।
समय समय पर सौंपे जा सकने वाले अन्य विशिष्ट कार्य।
पूंजी बाजार प्रभाग में अधिकारियों के नाम व पदनाम
प्रतिभूति संविदा (विनियमन) अधिनियम, 1956 की धारा 2 (खग) के तहत कमोडिटी डेरिवेटिव की वस्तुओं की अधिसूचना
कमोडिटी एक्सचेंजों के लिए समान समाशोधन संबंधी कार्यकारी समूह (डब्ल्यू जी) की रिपोर्ट
कमोडिटी एक्सचेंजों के लिए समान समाशोधन संबंधी कार्यकारी समूह (डब्ल्यू जी) की स्थापना
द्विपक्षीय सहयोग प्रभाग
प्रमुख कार्य
द्विपक्षीय सहयोग प्रभाग सभी जी-8 देशों नामत: संयुक्त राज्य अमरीका, यू.के., जापान, जर्मनी, इटली, कनाडा और रूसी परिसंघ तथा साथ ही यूरोपीय संघ से द्विपक्षीय विकास सहायता और इससे संबंधित नीतिगत संबंधी कार्य देखता है। यह प्रभाग विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय अभिकरणों द्वारा पेश्ाकश किए जा रहे चार सप्ताहों तक की अवधि के सभी अल्पकालिक विदेशी प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को प्रशासित करने के लिए भी केंद्रक बिंदु है।
यह प्रभाग अन्य, विकासशील देशों को ऋण सहायता के विस्तार से संबंधित कार्यों को भी देखता है जिसमें नेपाड, टीम 9, आसियान और इकोवास को सहायता देना शामिल है।
अनुभाग का नाम | उप-सचिव/निदेशक | अवर सचिव/उपनिदेशक |
---|---|---|
परियोजना प्रबंधन यूनिट और प्रशिक्षण (पीएमयू और प्रशिक्षण) | श्रीमती अर्चना मायारामसंयुक्त सचिव (पीएमयू एवं आईडीईएएस), कमरा नम्बर 61-बी, नॉर्थ ब्लॉक, दूरभाष: 23092300 ईमेल: archana[dot]naresh[at]nic[dot]in | अरुण सोबती अवर सचिव दूरभाष: 23093532 इंटरकॉम: 5025 कमरा नम्बर 241-एफ, नॉर्थ ब्लॉक, ईमेल: arun[dot]sobti [at] nic[dot]in |
यूरोप-I अनुभाग यूरोप-II अनुभाग यूरोप-III अनुभाग यूरोप-IV अनुभाग | श्रीमती अर्चना मायारामसंयुक्त सचिव (यूरोप), कमरा नम्बर 61-बी, नॉर्थ ब्लॉक, दूरभाष: 23092300 ईमेल: archana[dot]naresh[at]nic[dot]in | श्री डी.एस. गौड़, अवर सचिव (यूरोप-I तथा II), नॉर्थ ब्लॉक, कमरा नम्बर : 236, नॉर्थ ब्लॉक, दूरभाष : 23093173 ईमेल: gaurds[at] nic[dot]in श्री जितेन्द्र मलिक,अवर सचिव (यूरोप-III तथा IV) कमरा नम्बर 236, नॉर्थ ब्लॉक, दूरभाष: 23093543 ईमेल:jitender[dot]malik[at]nic[dot]in |
जापान-I अनुभाग जापान-II अनुभाग जापान-III अनुभाग | श्री अरविन्द कुमार मिश्रनिदेशक (जापान एवं उत्तरी अमेरिका),कमरा नम्बर 48-डी, नार्थ ब्लॅाक,दूरभाष: 23092059 ईमेल: avinash[dot]mishra[at]nic[dot]in | श्रीमती उर्मिला रावत अवर सचिव (जापान) कमरा नम्बर 221, नॉर्थ ब्लॉक, दूरभाष: 23095770 ईमेल: urmila[dot]rawat[at]nic[dot]in |
उत्तरी अमरीका अनुभाग | डा. प्रेम सिंह निदेशक (जापान एवं उत्तरी अमेरिका),कमरा नम्बर 241-बी, नार्थ ब्लॅाक,दूरभाष: 23092981 ईमेल:prem[dot]bogzi[at]ias[dot]nic[dot]in | श्री सुबरात कुमार प्रधान उप सचिव (उत्तरी अमरीका), दूरभाष : 23093168इंटरकॉम : 5228, कमरा नम्बर : 79-ए, नॉर्थ ब्लॉक, ईमेल:subrat[dot] pradhan[at]nic[dot]in |
प्रभाग प्रमुख नाम और संपर्क पता
श्री एस. शिवकुमार,
संयुक्त सचिव (एबीसी)
आर्थिक कार्य विभाग,
कमरा नं0- 67-बी, नार्थ ब्लाक,
नई दिल्ली-110001
दूरभाष: 23093881
फैक्स: 23092014
ईमेल: jsabc-dea[at]nic[dot]in
अनुभाग अधिकारी का नाम | उप-सचिव/निदेशक | अवर सचिव/उपनिदेशक |
---|---|---|
परियोजना प्रबंधन यूनिट और प्रशिक्षण (पीएमयू और प्रशिक्षण) | श्रीमती अर्चना मायाराम संयुक्त सचिव (पीएमयू एवं आईडीईएएस), कमरा नम्बर 61-बी, नॉर्थ ब्लॉक, दूरभाष: 23092300 ईमेल:archana[dot]naresh[at]nic[dot]in | अरुण सोबती अवर सचिव दूरभाष: 23093532 इंटरकॉम: 5025 कमरा नम्बर 241-एफ, नॉर्थ ब्लॉक, ईमेल: arun[dot]sobti [at] nic[dot]in |
आईडीईएएस | श्रीमती अर्चना मायाराम संयुक्त सचिव (यूरोप), कमरा नम्बर 61-बी, नॉर्थ ब्लॉक, दूरभाष: 23092300 ईमेल: archana[dot]naresh[at]nic[dot]in | अरुण सोबती अवर सचिव दूरभाष: 23093532 इंटरकॉम: 5025 कमरा नम्बर 241-एफ, नॉर्थ ब्लॉक, ईमेल: arun[dot]sobti [at] nic[dot]in |
यूरोप अनुभाग | श्रीमती अर्चना मायाराम संयुक्त सचिव (यूरोप), कमरा नम्बर 61-बी, नॉर्थ ब्लॉक, दूरभाष: 23092300 ईमेल: archana[dot]naresh[at]nic[dot]in | श्री डी.एस. गौड़, अवर सचिव (यूरोप-I तथा II), नॉर्थ ब्लॉक, कमरा नम्बर : 236, नॉर्थ ब्लॉक, दूरभाष : 23093173 ईमेल: gaurds[at] nic[dot]in श्री जितेन्द्र मलिक,अवर सचिव (यूरोप-III तथा IV) कमरा नम्बर 236, नॉर्थ ब्लॉक, दूरभाष: 23093543 ईमेल:jitender[dot]malik[at]nic[dot]in |
जापान अनुभाग | डा. प्रेम सिंह निदेशक (जापान एवं उत्तरी अमेरिका),कमरा नम्बर 241-बी, नार्थ ब्लॅाक,दूरभाष: 23092981 ईमेल: prem[dot]bogzi[at]ias[dot]nic[dot]in | श्रीमती उर्मिला रावत अवर सचिव (जापान) कमरा नम्बर 221, नॉर्थ ब्लॉक, दूरभाष: 23095770 नॉर्थ ब्लॉक, ईमेल:urmila[dot]rawat[at] nic[dot]in |
उत्तरी अमेरिका अनुभाग | डा. प्रेम सिंह निदेशक (जापान एवं उत्तरी अमेरिका),कमरा नम्बर 241-बी, नार्थ ब्लॅाक,दूरभाष: 23092981 ईमेल:prem[dot]bogzi[at]ias[dot]nic[dot]in | शश्री सुबरात कुमार प्रधान उप सचिव (उत्तरी अमरीका), दूरभाष : 23093168 इंटरकॉम : 5228, कमरा नम्बर : 79-ए, नॉर्थ ब्लॉक, ईमेल:subrat[dot] pradhan[at]nic[dot]in |