सुश्री शर्मिला चावाली
संयुक्ता सचिव (आईएंडआई),
कमरा सं. 73 , नार्थ ब्लॉक
नई दिल्लीए-110001
टेलीफैक्सए : 2309 2154
: 2309 2039
ई-मेल : khschavaly[at]nic[dot]in
प्रमुख कार्य
अवसंरचना क्षेत्रों में सभी नीति संबंधित मुद्दे जिनमें संबंधित प्रशासनिक मंत्रालयों द्वारा आर्थिक कार्य विभाग को संदर्भित सड़क, पत्तन, नौवहन, रेलवे, अंतर्देशीय जल, परिवहन, शहरी विकास, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, रेलवे तथा दूरसंचार क्षेत्र से जुड़े मुद्दे शामिल हैं।
इन अवसंरचना क्षेत्रों में निवेश प्रस्तापवों की जांच के लिए उनकी व्यरवहार्यता एवं औचित्यक हेतु ईएफसी/पीआईबी/सीसीईए का अनुमोदन अपेक्षित है।
अवसंरचना वित्तपोषण एवं अवसंरचना क्षेत्रों में निवेशों के संवर्धन से जुड़े मामले।
सरकारी निजी भागीदारी से जुड़े नीतिगत मामले निवेश पक्ष पर, विदेशी प्रत्येक्ष निवेश के लिए सभी प्रस्ता्व, जो स्वकत: मार्ग के अंतर्गत नहीं आते, प्रक्रियान्वित किए जाते हैं तथा उन्हेंो एफआईपीबी के अनुमोदनार्थ प्रस्तुुत किया जाता है।
विदेशों में निवेश को सुकर बनाने के लिए, द्विपक्षीय निवेश संरक्षण एवं संवर्धन करारों पर हस्तारक्षर करने के लिए वार्ताएं की जाती हैं। इससे विदेशों में भारतीय निवेशों हेतु अनुकूल वातावरण सृजित होता है तथा लाभों का वापस भारत में प्रत्याेवर्तन सुकर बनता है।
विदेशी निवेश एकक अन्यो मंत्रालयों के संबंध में क्षेत्रक नीतिगत मुद्दों की भी जांच करता है।
करेंसी एवं सिक्कोंन से जुड़े सभी मामले। आधुनिक अर्थव्य वस्थाह में विनिमय के माध्य।म।
विषय अनुभागवार कार्य आवंटन
निवेश : विभिन्न् अनुभागों में मोटा वर्गीकरण निम्नाननुसार है :
- एफआईपीबी (विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड)
- एफआईयू (विदेशी निवेश एकक)
- आईसी (अंतर्राष्ट्री य सहयोग)
- सिक्का एवं मुद्रा अनुभाग
क) एफआईपीबी (विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड)
एफआईपीबी एकक में एफआईपीबी-I तथा एफआईपीबी-II अनुभाग शामिल हैं जो विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड को साचिविक सेवा प्रदान करता है। एफआईपीबी एकक प्रस्तााव प्राप्ते करने, उनकी संवीक्षा करने तथा सभी संबंधितों को आवश्यीक निर्णय जारी करने से संबंधित कार्य की देखरेख करता है। इसके अतिरिक्ती, एफआईपीबी बैठकों के लिए संक्षिप्ति टिप्प णियां तथा उनके कार्यवृत्त भी तैयार किए गए। एफआईपीबी के विभिन्नी अनुभागों द्वारा निम्ना कार्य किए जाते हैं।
(I) एफआईपीबी-I
- एफआईपीबी नीति जिसमें संबंधित मामलों पर स्पेष्टीचकरण शामिल है।
- नए आवेदनपत्रों/प्रस्तामवों की संवीक्षा तथा एफआईपीबी के लिए उनके सारांश को तैयार करना।
- एफआईपीबी की बैठकों के लिए कार्यसूची तैयार करना।
- एफआईपीबी कार्यवृत्त तैयार करने के लिए सामग्री उपलब्धा कराना।
- अनुमोदित कार्यवृत्त की प्राप्तिक पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करना।
- वेबसाइट पर कार्यसूची प्रविष्टत करना।
- वेबसाइट पर अनुमोदित मामलों की सूची को प्रविष्टस करना।
- एफआईपीबी कार्यवृत्त का परिचालन
- एफआईपीबी की सिफारिशों के आधार पर सीसीईए का अनुमोदन प्राप्तक करने के लिए सीसीईए की टिप्पनणी तैयार करना।
- एफआईपीबी द्वारा आस्थरगित मामलों पर अनुवर्ती कार्रवाई।
- एपफडीआई पर मंत्रियों के समूह की स्वीनकृति तथा एफडीआई नीति पर मंत्रिमंडल/मंत्रियों के समूह की टिप्पवणियां तैयार करना/उन्हें परिचालित करना।
- सभी आवधिक रिपोर्टों का प्रस्तुतीकरण।
- निवेश आयोग से जुड़े बजट संबंधी मामले।
- संसद प्रश्नस।
- संसद प्रश्नों के उत्तर तैयार करने के लिए पृच्छाकर्त्ता मंत्रालयों/विभागों को संगत/मामला विशिष्टप सूचना का प्रसार करना।
- आरटीआई मामले।
(II) एफआईपीबी (II)
- एफआईपीबी के अनुमोदित कार्यवृत्त के अनुसार अनुमोदन/अस्वीचकृति जारी करना।
- संशोधन प्रस्ताुवों का परिचालन
- मामलों की संवीक्षा तथा परीक्षण
- संशोधन प्रस्ताकवों पर एफआईपीबी के विचारार्थ संक्षिप्ती सार/टिप्प्णियां तैयार करना।
- प्रलेखन हेतु कंपनियों के साथ अंत:क्रिया।
- वरिष्ठन अधिकारियों/माननीय मंत्री की निवेशकों के साथ अंत:क्रिया हेतु सारांश/संक्षिप्तग सार तैयार करना।
- एफआईपीबी अनुशंसाओं के आधार पर यथापेक्षित सीसीईए का अनुमोदन प्राप्तं करने हेतु सीसीईए टिप्पाणी तैयार करना।
- संसद प्रश्नु।
- संसद प्रश्नों के उत्तर तैयार करने के लिए पृच्छातकर्त्ता मंत्रालयों/विभागों को संगत/मामला विशिष्ट सूचना का प्रसार करना।
- आरटीआई मामले।
(III) एफआईपीबी सुविधाकरण केंद्र
यह एफआईपीबी सचिवालय का एक अन्यद अनुभाग है जहां प्रस्ताव प्राप्त होते हैं और निम्न क्रियाकलाप किए जाते हैं :
- सभी नए तथा संशोधन एफडीआई प्रस्ताावों को प्राप्ता करना तथा उनका पंजीकरण करना।
- सभी स्थाथयी एफआईपीबी सदस्योंध तथा मंत्रालयों को पंजीकृत नए एफडीआई प्रस्तााव परिचालित करके उनकी टिप्प णियां आमंत्रित करना। प्रशासनिक मंत्रालयों को भारतीय कंपनी के क्रियाकलापों के आधार पर अभिज्ञात किया जाता है।
- एफआईपीबी यूनिट को ऐसे सभी प्रस्तारव अंतरित करना।
- सभी आवेदकों को उनके निवेदनपत्रों संबंधी पृच्छातओं पर ध्यारन देना।
- डाक द्वारा प्राप्ते प्रस्तासवों की संवीक्षा करना तथा आवेदक से अतिरिक्त सूचना/आवश्य क जानकारी मंगवान।
अनुभाग अधिकारी | अवर सचिव | निदेशक |
---|---|---|
1) श्री विजय कुमार टेलीफोन सं. : 23095104 Intercom: 5104 इंटरकॉम सं. 5104 कमरा सं. बी-14 नॉर्थ ब्लॉकक नई दिल्ली-110001 ई-मेल : vijay.angural[at]nic[dot]in 2) श्री ए. के. डुंग डुंग 3)श्री भास्ककर चक्रवर्ती 4) श्रीमती कृष्णा कपूर | श्री ए. के. श्रीवास्तव अवर सचिव (एफआईपीबी) आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय, कमरा सं. 63, नॉर्थ ब्लॉ्क, टेली सं.: 23094979 (कार्यालय) फैक्सा : 23094084 ई-मेल: us.fipb-mof[at]nic[dot]in | श्री वी. एस. चौहान |
(ख) विदेशी निवेश यूनिट (एफआईयू)
कृत्य :
- विदेशी प्रत्यक्ष निवेश नीति संबंधी स्पष्टीकरणों और संबंधित मामलों सहित विदेशी प्रत्यक्ष निवेश।
- अन्य दिशानिर्देशों सहित नीतिगत दृष्टियों से एफआईपीबी प्रस्तावों पर टिप्पणियां।
- एनबीएफसी क्षेत्र में विदेशी निवेश।
- निवेश आयोग : निवेश आयोग की अनुशंसाओं का अनुवर्तन।
- प्रिंट मीडिया क्षेत्र में निवेश प्रस्ताव।
इसमें निम्नलिखित नीतिगत मामलों के मंत्रालय का क्षेत्रीय प्रभार भी है :-
- औद्योगिक नीति एवं संवर्धन
- विदेशी भारतीय मामले
- भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम और
- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम
7. अनुभाग द्वारा अनुरक्षित गार्ड फाइलें की सूची निम्नवत है :
ससदीय प्रश्ने (राज्य सभा और लोक सभा) और एफआईपीबी प्रस्ताव
अनुभाग अधिकारी | उप-निदेशक | निदेशक विशेष कार्य अधिकारी |
---|---|---|
रिक्ति टेलीफोन 2309 5109 इंटरकॉम सं. 5109 कमरा संख्या 64 नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली-110001 ई-मेल : | सीताराम यादव टेलीफोन संख्या 23095068 इंटरकॉम सं. 5068 कमरा संख्या 269 नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली-110001 ई-मेल : yadav[dot]sitaram[at]nic[dot]in | श्री पी.के.बंग्गा टेलीफोन संख्या 23094172 इंटरकॉम सं. 5037 कमरा संख्या 51-सी नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली-110001 ई-मेल : pk[dot]bagga[at]nic[dot]in |
(ग) अंतर्राष्ट्रीय सहयोग (आईसी)
विदेशों में विभिन्नर उद्योगों को स्था्पित करने में सहायता के संबंध में नोडल उत्तरदायित्वन विदेशों में संयुक्तक उद्यमों और अनुषंगी कंपनियों की स्थाबपना करना – विदेशों में निवेश संबंधी विशेष समिति द्वारा विचार किए गए व्य ष्टिअ मामलों संबंधी नीति और सार अन्यि देशों के साथ द्विपक्षीय निवेश संवर्धन और संरक्षण करारों पर विचार-विमर्श और उनके निष्कशर्ष।
अनुभाग अधिकारी | उप-निदेशक | निदेशक विशेष कार्य अधिकारी |
---|---|---|
सुश्री कौशल्या टेलीफोन सं. : 23095195 कमरा सं. 64 नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली-110001 ई-मेल : kaushalya[dot]birdi[at]nic[dot]in | श्री ए.के. श्रीवास्तव टेलीफोन सं. : 23092581 इंटरकॉम सं. 5064 कमरा सं. 63 नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली-110001 ई-मेल : | श्री वी. एस. चौहान |